
नया बोलेरो मैक्सीट्रक CNG
नया बोलेरो मैक्सीट्रक सिर्फ माल लेकर न चले, बल्कि स्टाइल भी साथ लेकर चले. एक नज़र ज़रा इसके मज़बूत अगले ग्रिल पर. इसके हर ओर से छलके एक मर्दाना अंदाज़. अंदर भरपूर केबिन स्थान ताकि आपको हमेशा पूरा आराम मिले. और सूझबूझ के साथ बनाए गए वेन्टिलेशन स्लिट्स ताजी हवा को आने दें. इन तमाम ख़ूबियों के साथ इसकी सुगठित फ्लैट कार्गो बॉडी आपको दिलाए एक ऐसा वाहन, जो ढो सके कोई भी भार, स्टाइल के साथ.