अस्वीकृति
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ('कंपनी') वेबसाइट को एक्सेस और ब'ाउज़ करके या उसके किसी भी कंटेंट को इस्तेमाल और/या डाउनलोड करके, आप यहां पर बताए गए सभी नियम और शर्तों का पालन करने के लिए अपनी सहमति देते हैं और उसे पूरी तरह से स्वीकार करते हैं.
वेबसाइट का उद्देश्य
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद सभी मटेरियल्स सिर्फ़ जानकारी के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए हैं और वे किसी भी कमर्शियल ऑफ़र, लाइसेंस, सलाह, आप और कंपनी के बीच कोई विश्वाीस संबंधी या प्रोफ़ेशनल रिश्तों को स्थापित नहीं करते हैं. ऐसा न मानकर चलें कि इस साइट पर उपलब्ध कोई भी जानकारी आपकी स्वतंत्र जांच के लिए उपलब्ध है.
इस साइट पर उपलब्ध जानकारियां ऐसे प्रॉडक्ट्स या सर्विसेस से संबंधित हो सकती हैं जो शायद आपके देश में उपलब्ध न हों.
थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के लिंक्स
थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के लिंक्स सिर्फ़ सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं और कंपनी की लिंक्ड साइट्स को किसी तरह की मान्यता या अनुमोदन को नहीं दर्शाते हैं, भले ही उनमें कंपनी का लोगो हो, क्योंकि ऐसी बातें कंपनी के नियंत्रण से परे होती हैं. इस तरह, यहां पर लिंक्ड किसी भी साइट्स या किसी भी कंटेंट के लिए कंपनी की कोई जवाबदारी नहीं होगी.
आप इस बात की पुष्टि करते हैं कि कंपनी की वेबसाइट की ़फ'ेमिंग, या इस तरह की कोई और प्रकि'या प्रतिबंधित है.
बौद्धिक संपत्ति
आप इस बात की पुष्टि करते हैं कि कंपनी की वेबसाइट की ़फ'ेमिंग, या इस तरह की कोई और प्रकि'या प्रतिबंधित है.
आप इस मटेरियल को व्यक्तिगत और ग़ैर-कमर्शियल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं पर वे बौद्धिक संपत्ति के नियमों के सिद्धांतों के तहत होंगे. कंपनी द्वारा बिना किसी लिखित अनुमति अधिकार के कंपनी की वेबसाइट के किसी भी कंटेंट का कोई अन्य इस्तेमाल या उनमें फेर-बदल करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
वॉरंटी और जवाबदेही
कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए सभी मटेरियल्स, डाउनलोड किए जा सकनेवाले सॉ़फ़्टवेयर भी शामिल, 'जस के तस' आधार पर उपलब्ध कराए गए हैं और लागू नियमों के अलावा उन पर किसी भी तरह की कोई वॉरंटी उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि अपनी वेबसाइट के माध्यम से कंपनी विश्वहसनीय जानकारियों को उपलब्ध कराने की उचित कोशिश करेगी, पर कंपनी इस बात की कोई वॉरंटी नहीं देती है कि यह वेबसाइट ग़ल्तियों, दोष और/या चूक, वायरस, वॉर्म्स, ट्रोजन्स और इस तरह की बातों से मुक्त है, या इसके कंटेंट आपके किसी ख़ास इस्तेमाल के लिए उचित या अप टू डेट होंगे. बिना किसी सूचना के किसी भी समय जानकारी को बदलने का पूरा अधिकार कंपनी के पास सुरक्षित है. इस वेबसाइट के किसी भी सॉ़फ़्टवेयर के इस्तेमाल से प्राप्त नतीजों पर कंपनी की कोई वॉरंटी नहीं होगी. इस वेबसाइट में दिए गए मटेरियल के किसी भी तरह के इस्तेमाल के लिए पूरी जवाबदारी आपकी होगी.
इस साइट पर दी गई जानकारी को कंपनी के साथ आपके कॉंट्रैक्ट संबंधी रिश्तों के कारण लागू वॉरंटी को आगे बढ़ाया या उसे परिवर्तित नहीं किया जा सकता है.
कंपनी की किसी भी तरह के अप्रत्यक्ष, नतीजतन या आकस्मिक नुक़सानों के लिए जवाबदेही नहीं होगी, जिसके तहत इस साइट या किसी भी लिंक्ड साइट में शामिल पर मुनाफ़े या राजस्व में नुक़सान, बिज़नेस में रूकावट, इसके कारण आंकड़ों में होनेवाला नुक़सान या इस्तेमाल से संबंधित, इस्तेमाल या भरोसे में असक्षमता तक ही सीमित नहीं होगी.
यूज़र की टिप्पणियां
इस वेबसाइट पर आपके द्वारा पोस्ट की गई जानकारियों पर नज़र रखने के लिए कंपनी की कोई जवाबदारी नहीं होगी.
आप इस बात का वॉरंट देते हैं कि वेबसाइट के माध्यम से व्यक्तिगत आंकड़ों के अलावा आपके द्वारा भेजी गई किसी भी और सभी प्रॉजेक्ट्स संबंधी जानकारी, फ़ाइल्स या हमें भेजे गए अन्य अटैचमेंट्स ('मटेरियल') या टिप्पणी बौद्धिक संपत्ति संबंधी अधिकारों या लागू किसी अन्य नियमों का उल्लंघन न करते हों. ऐसी कोई भी जानकारी, मटेरियल या टिप्पणी को भेजकर आप कंपनी को उसके असीमित और अखंडनीय इस्तेमाल, कार्यान्वित करने, दिखाने, संशोधन और ऐसी जानकारी, मटेरियल या टिप्पणी, जिसमें किसी भी तरह का अंतर्निहित आइडिया, कॉन्सेप्ट या जानिए-कैसे को ट्रांसमिट करने का लाइसेंस देते हैं. कंपनी के पास इस बात का अधिकार होगा कि वो अपने मनचाहे तरीक़े से इन जानकारियों का इस्तेमाल कर सकती है.
लागू नियम-सेवर्बिल्टी
इस्तेमाल की ये शर्तें भारतीय क़ानून के तहत होंगी. इस्तेमाल की इन शर्तों के तहत आनेवाले किसी भी तरह के दावों या इसके फलस्वरूप किसी तरह के ऐक्शन या इससे संबंधित किसी तरह के विवाद के लिए मुंबई न्यायालय को क़ानूनी अधिकार प्राप्त हैं
इस्तेमाल की इन शर्तों के किसी भी प्रावधान को यदि न्यायालय ग़ैर-क़ानूनी, अवैध या अप्रवर्तनीय मानती है, तो बाक़ी के प्रावधान पूरी तरह से अमल में और प्रभावी रहेंगे.
इस्तेमाल की शर्तों में संशोधन
बिना कोई नोटिस दिए किसी भी समय इस वेबसाइट के तहत इस्तेमाल की शर्तों में परिवर्तन करने का पूरा अधिकार कंपनी के पास सुरक्षित है. जब आप इस साइट को इस्तेमाल करेंगे तो अपने आप ही इन संशोध्ि शर्तों के तहत प्रतिबद्ध हो जाओेगे, और आप समय-समय पर इस्तेमाल की इन शर्तों को पढ़ते रहें.
अस्वीकृति और कॉपीराइट नोटिस को पढ़ने और उसे समझने के बाद, मैं अपनी संपूर्ण जवाबदारी के साथ यहां पर बताए गए नियमों और शर्तों को स्वीकार करता हूं और उनका पूरी तरह से पालन करने की अपनी सहमति देता हूं.